राजगीर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, ISI और DMK का ज़िक्र; सुरक्षा बढ़ी, जांच शुरू

DNB Bharat Desk

राजगीर के पंच पहाड़ियों के गर्भ में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है. धमकी भरे ईमेल में पाकिस्तान के आईएसआई और तमिलनाडु के डीएमके का भी जिक्र किया गया है. वही धमकी भरे ईमेल ऑर्डनेंस फैक्ट्री को प्राप्त होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और ऑर्डनेंस फैक्ट्री से जुड़े सुरक्षा एजेंसिया रक्षा मन्त्रयालय प्रशासन पूरी तरह से सचेत हो चुकी है.

- Sponsored Ads-

इस धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अंदर सुरक्षा तेज कर दी गई है. घटना के संबंध में राजगीर एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के सरकारी ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है. जिसमें और बारूद फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस ईमेल में यह भी जिक्र किया गया है कि बारूद फैक्ट्री के अंदर ताकतवर बम्ब से उड़ाने की बात कही गई है. वही इस घटना को लेकर स्थानीय साइबर सेल को भी इसकी जांच का जिम्मा दिया गया है.

राजगीर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, ISI और DMK का ज़िक्र; सुरक्षा बढ़ी, जांच शुरू 2फिलहाल इस गंभीर मामलों के देखते हुए और बारूद फैक्ट्री के अंदर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठा की है. बैठक में आईपी ऐड्रेस की जांच एवं अन्य चर्चा की गई है. आपको बता दें कि लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बंब से उड़ा देने की धमकी को प्रशासन हल्के में नहीं ले रही है.

राजगीर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, ISI और DMK का ज़िक्र; सुरक्षा बढ़ी, जांच शुरू 3धमकी भरे ईमेल में संवेदनशील टिप्पणी भी की गई है. इसके बाद सभी जांच एजेंसीया काफी सक्रिय हो चुकी है. प्रारंभिक जांच में इसे दहशत फैलाना और अफवाह फैलाना जैसी बातें सामने आ रही है बहरहाल पूरा मामला जांच होने के बाद ही साफ-साफ स्पष्ट हो पाएगा.

Share This Article