डीएनबी भारत डेस्क
राजगीर के पंच पहाड़ियों के गर्भ में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है. धमकी भरे ईमेल में पाकिस्तान के आईएसआई और तमिलनाडु के डीएमके का भी जिक्र किया गया है. वही धमकी भरे ईमेल ऑर्डनेंस फैक्ट्री को प्राप्त होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और ऑर्डनेंस फैक्ट्री से जुड़े सुरक्षा एजेंसिया रक्षा मन्त्रयालय प्रशासन पूरी तरह से सचेत हो चुकी है.

इस धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अंदर सुरक्षा तेज कर दी गई है. घटना के संबंध में राजगीर एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के सरकारी ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है. जिसमें और बारूद फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस ईमेल में यह भी जिक्र किया गया है कि बारूद फैक्ट्री के अंदर ताकतवर बम्ब से उड़ाने की बात कही गई है. वही इस घटना को लेकर स्थानीय साइबर सेल को भी इसकी जांच का जिम्मा दिया गया है.
फिलहाल इस गंभीर मामलों के देखते हुए और बारूद फैक्ट्री के अंदर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठा की है. बैठक में आईपी ऐड्रेस की जांच एवं अन्य चर्चा की गई है. आपको बता दें कि लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बंब से उड़ा देने की धमकी को प्रशासन हल्के में नहीं ले रही है.
धमकी भरे ईमेल में संवेदनशील टिप्पणी भी की गई है. इसके बाद सभी जांच एजेंसीया काफी सक्रिय हो चुकी है. प्रारंभिक जांच में इसे दहशत फैलाना और अफवाह फैलाना जैसी बातें सामने आ रही है बहरहाल पूरा मामला जांच होने के बाद ही साफ-साफ स्पष्ट हो पाएगा.
डीएनबी भारत डेस्क